''25 लाख दो वरना होगी कार्रवाई'', पुलिसवालों ने एक्शन न लेने के बदले मांगी रिश्वत, दोषी पाए जाने पर हुए सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 02:17 PM (IST)

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति के बैंक खाते में 50 लाख रुपये आने के बाद कार्रवाई की ‘‘धमकी'' देकर 25 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि अल्लाहगंज कस्बे के निवासी मोनू राठौर ने मंगलवार को उनसे मुलाकात कर एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें कहा कि उनके बैंक खाते में कहीं से 50 लाख रुपये अंतरित हुए थे लेकिन बाद में वह रकम खाते से निकल भी गई। 

उन्होंने कहा ,‘‘राठौर ने शिकायत में आरोप लगाया कि अल्लाहगंज थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र कुमार और जावेद अली को जब इसकी (खाते में रुपये आने की) जानकारी हुई तो दोनों ने उनसे 25 लाख रुपये मांगे और न देने पर पुलिस कार्रवाई की धमकी दी।'' पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘शिकायत के मुताबिक सिपाहियों ने राठौर को कॉल किया। पहले 25 लाख रुपये और फिर 10 लाख रुपये की मांग की।'' उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके पास इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। 

द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने तत्काल मामले की जांच करायी। जिसमें सिपाहियों द्वारा धन मांगने की पुष्टि होने के बाद दोनों सिपाहियों को प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच एक अधिकारी से कराई जा रही है और साइबर थाने से भी इस आशय की जांच कराई जा रही है कि मोनू राठौर के खाते में 50 लाख रुपये कहां से आए और कहां अंतरित किये गये। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static