उत्तराखंड पब्लिक स्कूल से गायब हुए दो छात्र, लापता छात्रों की तलाश में जुटी नोएडा पुलिस

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 02:50 PM (IST)

नोएडा: टीचर्स डे सेलिब्रेट करने के बाद उत्तराखंड पब्लिक स्कूल से घर को वापस लौट रहे दो छात्र 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने छात्रों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कही पर भी पता नहीं चल सका। ऐसे में परिजन थक हार मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस से गुमशुदगी का मामला दर्ज का छात्रों की तलाश शुरू कर दी।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र नैतिक ध्यानी और आर्यन गुरुवार को स्कूल पहुंचे। दोनों ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उसके बाद दोनों गेट नंबर दो से निकल गए, लेकिन घर नहीं पहुंचे। जब दोनों छात्र देर तक नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। बाद में पुलिस को लापता होने की सूचना दी, जिससे हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को भी जानकारी दी गई। घटना के बाद गुरुवार की सुबह दोनों छात्रों के परिजन और उनके संबंधी सेक्टर 58 थाने पहुंचे। पुलिस से दोनों बच्चों का पता लगाने की मांग की है। छात्र नैतिक ध्यानी के ताऊ दिनेश ध्यानी ने बताया कि पूरा परिवार चिंतित है। उन्होंने कहा कि बच्चे घर से कहीं आते-जाते नहीं थे।

 

वहीं नोएडा पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्रों की तलाश में जुटी हुई है साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस संबंध में किसी को कुछ भी जानकारी हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें इसके लिए प्रभारी निरीक्षक ने मोबाइल नम्बर भी जारी किया है।  वहीं ACP, SHO अपनी टीम के साथ स्कूल में मौजूद लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस की चार टीमों का गठन कर दिया गया है। स्कूल और आसपास के CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है।  जिससे ला पता छात्रों का सुराग मिल सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static