वाहन हटाने को लेकर दो युवकों में जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 12:01 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के NH-93 मुरैना चौराहे के पर उस समय जंग का मैदान बन गया जब वाहन हटाने को लेकर दो युवकों में मारपीट होने लगी। हाईवे पर इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लगा गई इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा कि वहां पर खड़ी भीड़ बीच बचाव के बजाय तमाशबीन बनी रही। काफी देर बाद कुछ लोगों ने दोनो को समझा बुझा कर पास भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के NH-93 मुरैना चौराहे की बताई जा रही है। जहां पर वाहन हटाने को लेकर दो युवकों में मारपीट होने लगी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static