स्टंटबाजी में बाइक सीज हुई...थाने से निकलते फिर दिखाने लगा करतब, अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा युवक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 11:42 AM (IST)

मेरठ ( आदिल रहमान ):  मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया पर छाने का खुमार युवाओं को चढ़ा हुआ है। जिसके चलते युवा सोशल मीडिया पर छाने के खुमार में क़ानून को हाथ में लेते हुए खाकी के इक़बाल को चुनौती देते हुए नज़र आ रहे हैं । एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। 

मेरठ में जहां सड़कों पर स्टंटबाजी करने के चलते एक युवक की बाइक को पुलिस ने सीज़ कर दिया था। लेकिन अपनी गलती से सीख लेकर उसको सुधारने की जगह युवक ने दोबारा स्टंटबाजी कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके चलते पुलिस ने इस बार इस युवक को धर दबोचा । पुलिस के द्वारा दबोचे जाने के बाद युवक गुहार लगाते हुए माफी मांग रहा था। 

दरअसल , मेरठ के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने न्यू सैनिक विहार के रहने वाले दीपांशु नाम के युवक को स्टंटबाजी करने के चलते उसकी मोटरसाइकिल को सीज़ कर दिया था । जहां पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल सीज़ होने के बाद अपनी गलती से सीख लेकर उसको सुधारने की जगह दीपांशु ने दोबारा स्टंट करते हुए सपनी मोटरसाइकिल थाने से लेकर स्टंटबाजी दोबारा करने का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया । सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में दीपांशु थाने से निकलने के दौरान मोटरसाइकिल पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है ।

वहीं सोशल मीडिया पर युवक के द्वारा स्टंटबाजी का वीडियो अपलोड करने के बाद वायरल हो गया और वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने दीपांशु को दोबारा दबोच लिया । जहां पुलिस के द्वारा दबोचे जाने पर दीपांशु थाने के खड़ा होकर हाथ जोड़ते हुए माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static