उदित राज ने मायावती पर बोला हमला, कहा- भाजपा के दबाव में काम रह रही है बसपा सुप्रीमो

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:32 PM (IST)

लखनऊ:  कांग्रेस नेता उदित​ राज ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि आकाश आनंद को दो बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय समन्वयक बनाना और फिर पार्टी से निकालना इस बात को दर्शाता है कि बसपा का संचालन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मायावती बिना दबाव के ऐसे ‘आत्मघाती' कदम नहीं उठातीं। बसपा प्रमुख मायावती ने पिछले दिनों अपने भतीजे को बसपा से निष्कासित कर दिया था।

पूर्व सांसद उदित राज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आकाश आनंद ने अपने एक भाषण में दर्द बयान किया है कि पार्टी में कुछ वरिष्ठ नेता हैं जो मुश्किल पैदा करते हैं। लगता है उनका इशारा सतीश मिश्रा जी पर ही था।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘आकाश आनंद को दो बार समन्वयक बनाना और निकालना, यह दर्शाता है कि बसपा, भाजपा से संचालित हो रही है।

बिना दबाव मायावती जी ऐसा आत्मघाती कदम नहीं उठातीं।'' उदित राज ने कहा, ‘‘आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस-सपा को आगामी विधानसभा चुनाव में समझौता करना चाहिए नहीं तो जीरो ही रहेंगे। इससे अंदरूनी रूप से भाजपा परेशान हो गई।'' उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा का अब ‘भाजपाकरण' हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static