दूसरी बार बरेली के मेयर बने उमेश गौतम, सीधे मुकाबले में सपा के IS तोमर को हराया

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 09:31 PM (IST)

बरेलीः प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया। नगर निगमों में महापौर की सभी 17 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। पहली बार बने शाहजहांपुर नगर निगम और पिछली बार हारी मेरठ व अलीगढ़ महापौर की सीटों पर भी भाजपा ने कब्जा कर लिया। नगर निगम की हॉट सीटों में शुमार बरेली पर भी भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम को बड़ी जीत मिली है। गौतम 56 हजार से अधिक वोटों से जीतकर दोबारा मेयर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने दो बार मेयर रह चुके सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर को 56343 वोटों से हराया।

PunjabKesari
कांग्रेस और बसपा समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
उमेश गौतम को 1,67,385 और डॉ. तोमर को 1, 11,042 वोट मिले। कांग्रेस और बसपा समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। परसाखेड़ा औद्योगिक आस्थान के एफसीआई गोदाम में 28 राउंड में मतगणना हुई, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. तोमर एक भी राउंड में भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले बढ़त नहीं बना पाए। पहले ही राउंड में उमेश गौतम ने 4837 वोटों की बढ़त ले ली, इसके बाद हर राउंड में ये अंतर बढ़ता गया। अंतिम राउंड का नतीजा दोपहर करीब 2.30 बजे आया। इसके बाद उमेश गौतम को विजयी घोषित कर दिया गया।

PunjabKesari

तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केबी त्रिपाठी
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केबी त्रिपाठी तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 26980 वोट मिले। बसपा के यूसुफ खान 16874 वोट पाकर चौथे नंबर पर रहे। उनका प्रदर्शन पिछले चुनाव से भी खराब रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static