Umeshpal Murder Case: पुलिस ने शाइस्ता की तलाश में आजमगढ़ में की छापेमारी, एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 03:36 PM (IST)

Shaista Parveen News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामला उमेशपाल हत्याकांड में अभी तक जांच चल रही है। इस मामले में फरार आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर गुड्डू मुस्लिम, अतीक की बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब और उसका साला सद्दाम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इसी बीच जांच एजेंसियों को शक हुआ है कि शाइस्ता अब आजमगढ़ में छुपी हो सकती है। शक के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ भी की जा रही है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रयागराज पुलिस और जांच एजेंसियां पिछले साढ़े तीन महीने से उमेशपाल हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता को पकड़ने के लिए पूरे राज्य और दिल्ली में भी छापेमारी की है। लेकिन शाइस्ता का कुछ पता नहीं चल सका। अब जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसियों ने आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के आमनाबाद गांव में छापेमारी की, उन्हे शक है कि शाइस्ता आजमगढ़ में छुपी हो सकती है।

PunjabKesari

शक के आधार पर पुलिस ने एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। इस महिला का हुलिया हूबहू शाइस्ता परवीन से मिलता है। ये महिला पिछले कुछ दिनों से यहां पर अपने एक परिचित के घर पर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आजमगढ़ पुलिस के भी मौजूद होने की बात सामने आई हैं। आजमगढ़ में हुई छापेमारी के बीच सोशल मीडिया पर भी शाइस्ता परवीन पर शिकंजा कसे जाने की बातें वायरल हो रही हैं। इसके बाद इस मामले में कुछ अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने शाइस्ता के पकड़े जाने से इनकार किया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस ने जिस महिला को पकड़ा है, वो शाइस्ता है या कोई और?      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static