बेखौफ बदमाशों ने मंदिर में खेला खूनी खेल! पुजारी की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या, वारदात से गुस्से में लोग
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 11:49 AM (IST)
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पुजारी बाबा मोहन नाथ अघोरी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो पुजारी का शव मंदिर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
आधी रात में पहली बार हुआ विवाद, फिर लौटे हमलावर
पुजारिन द्रौपदी के अनुसार, शनिवार की रात लगभग 12 बजे कुछ अज्ञात लोग आश्रम में घुसे और बाबा से किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। बात बढ़ने पर उन्होंने बाबा के साथ मारपीट की, लेकिन पुजारिन के बीच-बचाव करने पर वे भाग निकले। दंपती ने किसी तरह रात गुजारने की कोशिश की और सो गए, लेकिन करीब तीन बजे वही बदमाश दोबारा लौट आए और सोते हुए बाबा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के दौरान बाबा की पत्नी की चीखें सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
फॉरेंसिक टीम की जांच, दो संदिग्ध हिरासत में
सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, जबकि मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने भी पहुंचकर जांच का जायजा लिया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या जमीन विवाद की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
जल्द खुलेगा रहस्य
एएसपी ने स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द केस सुलझाने और वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या से पहले के विवाद और पुजारी के आपसी संबंधों की भी जांच की जा रही है।

