दीपावली की खुशियां मनाने घर आए मामा- भांजे की सड़क हादसे में मौत, गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 11:52 AM (IST)

कौशांबी ( कुलदीप द्विवेदी): जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। दीपावली पर दिल्ली से घर आए युवक और उसके भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब बाइक बबुरा गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

PunjabKesari

दीपावली मनाने घर आया था युवक
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सूर्यकान्त सेन (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय निरंजन लाल निवासी कादिराबाद थाना मंझनपुर तथा विकास (27 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्यारे लाल निवासी अलवारा थाना महेवाघाट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सूर्यकान्त दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और दीपावली पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए गांव आया हुआ था।

PunjabKesari
घटना स्थल पर ही दोनो की मौत
गुरुवार की रात वह किसी जरूरी काम से मंझनपुर गया था, जहां से उसने अपने भांजे विकास को भी बुला लिया। दोनों रात समदा की ओर जा रहे थे कि बबुरा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मामा - भांजे की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static