जिन्न बुलाकर खजाना निकालने के बहाने ''मौलवी'' ने ठगे लाखों, अब पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन कि पूरा गैंग....

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 11:36 AM (IST)

बरेली (जावेद खान) : बरेली की थाना बारादरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को ठगने और नकली हत्या का नाटक कर लाखों रुपये वसूलने का खेल खेल रहा था। पुलिस ने जब इस गैंग के सदस्यों से पूछताछ की, तो जो खुलासे हुए, वे हैरान करने वाले थे। यह गिरोह बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर उन लोगों की तलाश करता था, जो मानसिक रूप से परेशान और असहाय लगते थे। पहले इनका विश्वास जीतकर बताया जाता था कि उनके घर में कोई तांत्रिक बाधा है, फिर खजाना खोजने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे जाते थे।

तुम्हारे घर के ऊपर किसी ने कर दिया टोना टोटका
29 जनवरी को मोहनलाल पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम बरोर थाना वजीरगंज, बदायूं द्वारा थाना बारादरी पर एक लिखित तहरीर दी कि मैं एक माह पहले सैटेलाइट बस स्टैण्ड बरेली पर काम से आया था, तो मेरी मुलाकत एक भूरा खां नामक व्यक्ति से हुई वह मुझे हाल चाल पूछते हुए कहां कि भाई तुम बहुत परेशान हो क्या बात है और बातो बातों में ही विश्वास में लेकर कहने लगा कि तुम्हारे व तुम्हारे घर के ऊपर किसी न कोई माया की कार्यवाही करा दी है, इस कारण तुम परेशान हो जबकि तुम्हे खुशहाल होना चाहिए उसने बताया कि मैं एक पहुँचे हुए तांत्रिक को जानता हूँ जो ऊपरी बाधा को दूर करते है। अगर कहो तो मैं उन्हें बुला दूँ।

4 लाख 77 हजार रूपये ठगे
फिर विश्वास में लेकर मेरे साथ मेरे घर आ गया। रात में रह कर सुबह चला गया। चार-पांच दिन बाद भूरा अपने साथ एक दाड़ी वाले मौलवी व 3 अन्य लोगो को लेकर घर आया और सभी पांचो ने मिलकर मेरा घर खेत आदि जगहो पर घूमा एवं रात को मौलवी ने अपने जिन्नाद को बुलाया जो आकाश में था। मुझे दिखायी नहीं दे रहा था ये ही पांचो लोगो से बात कर रहा था। लगभग एक घन्टे तक तन्त्र मन्त्र करने के बाद मौलवी ने बताया कि मेरे खेत में घड़े में सोने के सिक्को से भरा खजाना दबा है। कई बार में मुझसे खजाना खोजने और मौलवी को भस्म खाने के नाम पर कुल 04 लाख 77 हजार रूपये ले लिये।

मौलवी की हत्या का डर दिखाकर 10 लाख की ठगी
25 जनवरी को मौलवी व भूरा अपने दो साथियो के साथ मेरे घर आये और मुझे खेत में एकान्त में ले गये और मुझसे घर से कलश मंगाकर तंत्र मंत्र करने लगे, तब तक एक आदमी अचानक आया और मौलवी को गोली मार दी, जिससे मौलवी के काफी खून निकल रहा था। जिसमें मैं काफी डर गया था और मैं वहां से भाग गया था, इसके बाद इन लोगो का सुबह फोन आया कि मौलवी मर गया है तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिखा जायेगा। उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अगर तुम हमें 10 लाख रूपये दोगे तो हम तुम्हारे खिलाफ मुकदमा नही लिखायेगे। इसके बाद 6 लाख रूपये में सौदा तय हुआ ।

बारादरी पुलिस ने 5 ठग किए गिरफ्तार
सीओ सिटी थर्ड देवेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना बारादरी पर 29 जनवरी को धारा 318(4)/ 316(2)/308 (2) बीएनएस बनाम भूरा व मौलवी आदि लोगो के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना थाना बारादरी पुलिस द्वारा की गयी । मोहनलाल को साथ लेकर एवं सर्विलान्स तथा मुखबिरो आदि के सहयोग से घटना कारित करने वाले गैंग के 5 ठगो को विकास भवन के आगे खाली पडे ग्राउण्ड से छापा मारकर इकलास पुत्र काले खाँ निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उम्र 45 वर्ष, भूरा खाँ पुत्र जुम्मा खाँ निवासी ओसी थाना शाहबाद जिला रामपुर उम्र 45 वर्ष, मोहम्मद रज़ा पुत्र गफूर खाँ निवासी ग्राम ओसी थाना शहाबाद जिला रामपुर उम्र 40 वर्ष, लियाकत खाँ पुत्र काले खाँ निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना भोजीपुरा, बरेली उम्र 30 वर्ष, शाहमीर खाँ पुत्र सईद खाँ निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के पास से ये सामान हुआ बरामद
सीओ सिटी थर्ड ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार, पीतल का कलश, नकली पीली धातु के 18 सिक्के और पीड़ित से जालसाजी कर प्राप्त किये गये कुल 27000 रूपये, एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, 03 अदद चाकू, 05 मोबाइल बरामद किये गये है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में धारा गये है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस व धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम की बढौत्तरी की गयी। सभी मुल्जिमों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

वहीं गिरफ्तार किए गए गैंग का अपराधिक इतिहास भी है। इकलास के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है। जिनमें एक मुकदमा बारादरी थाने में और दो मुकदमे भोजीपुरा थाने में दर्ज है। भूरा खाँ के खिलाफ भोजीपुरा और मीरगंज थाने में दर्ज है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static