मथुरा: खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू कार...मौके पर 4 युवकों की मौत, शनिदेव के दर्शन करने जा रहे थे मंदिर

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 02:38 PM (IST)

Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार ढाबे के पास खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिससे उसमें सवार 3 युवकों और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 2 युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
शनिदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे सभी
पुलिस के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी युवक अलीगढ़ के रहने वाले थे और वे कोसीकलां कस्बे के पास कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात एक बजे अलीगढ़ के पांच युवक कोकिलावन स्थित शनिदेव के दर्शन करने जा रहे थे। तभी उनकी कार जैंत थाना क्षेत्र में चौधरी ढाबे के पास खड़े ट्रक में जा घुसी।
PunjabKesari
ये भी पढ़ें....
कौशांबी ट्रिपल मर्डर मामला: पुलिस के साए में शवों का हुआ अंतिम संस्कार, DM बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
- जो आज़म ख़ान के साथ हो रहा है वो किसी के साथ भी हो सकता है: अखिलेश


बिहार के छपरा का रहने वाला था ट्रक चालक
सिंह के मुताबिक, हादसे में अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के निविध बंसल (29), आलोक दयाल (31) और आकाश (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमल वर्मा (29) और विशाल वर्मा (31) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह के अनुसार, हादसे में ट्रक चालक अजीत कुमार (30) की भी जान चली गई। वह बिहार के छपरा जिले के आमनौर का रहने वाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static