मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास का गेट तोड़ अंदर घुसी अनियंत्रित कार, चालक जख्मी
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:11 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास पर हादसा हो गया। जहां सरकारी आवास का गेट तोड़ अंदर अनियंत्रित कार घुस गई। इस हादसे में चालक जख्मी हो गया। मामला गौतम पल्ली में स्थित दिनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास का है।
दरअसल, राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में एक कार अनियंत्रित होकर यूपी सरकार के मंत्री के घर की दीवार से टकरा गई। हादसे में कार का चालक घायल हो गया है। घायल चालक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया हैं। जहां उसे भर्ती करवाया गया है।
शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास की दीवार से टकरा गई। हालांकि, चालक के अलावा कोई अन्य घायल नहीं हुआ है।