अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर पलटी तेज रफ्तार डीसीएम, 2 युवकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 10:13 AM (IST)

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां  एक अनियंत्रित डीसीएम विद्युत पोल को तोड़ते हुए पुलिया से टकराते हुए बाइक से जा रहे दो लोगों पर पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari

बता दें कि घटना थाना खुटार क्षेत्र के गांव सौफरी के पास गांव रजमना मोड़ के पास की है। जहां बरेली की ओर से आ रही डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई। इसके बाद बिजली का पोल तोड़ते हुए खाई में पलट गई। जिसकी चपेट में आकर गांव सौफरी निवासी अनिल कुमार (40) व शिवा(15) गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को खुटार के CHC में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने अनिल कुमार और शिवा को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे डीसीएम चालक व हेल्पर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static