बेवफा पत्नी ने रची खौफनाक साजिश... फिर प्रेमी संग मिलकर पति को लगाया ठिकाने, अब जेल में कटेगी जिंदगी
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 08:56 AM (IST)
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रेमी, महिला से उम्र में 10 साल छोटा है। पुलिस के मुताबिक, खैरीघाट थानाक्षेत्र के अलीनगर कलां गांव निवासी जाकिर अली की 10 साल पहले हसीना से शादी हुई थी। परिवार में पत्नी हसीना (30) के अलावा छह बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह जाकिर (35) का शव घर के बरामदे में टिन शेड के नीचे से बरामद किया गया।
पड़ोसी युवक से महिला का चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस के मुताबिक, हसीना ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि जाकिर के चाचा आसिफ अली और उसके रिश्तेदार रोजन अली व नफीस ने पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद में उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल के निरीक्षण, पारिस्थितिजन्य व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मुखबिर की सूचनाओं से पता चला कि हसीना का गांव में ही रहने वाले 20 वर्षीय युवक अब्दुल सलाम से प्रेम प्रसंग था और दोनों ने मिलकर जाकिर की हत्या की है।
आरोपी ने कबूला जुर्म
तिवारी ने बताया कि मृतक की पत्नी हसीना और उसके प्रेमी सलाम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी, जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। तिवारी के अनुसार, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हसीना और अब्दुल सलाम का करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने मिलकर जाकिर की हत्या की साजिश रची थी।
दुपट्टे से गला कस कर की हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साजिश के तहत 24 अक्टूबर की रात जब जाकिर सो गया तब हसीना ने सलाम को घर बुला लिया और दोनों ने मिलकर जाकिर का दुपट्टे से गला घोंटा, फिर बाहर बरामदे में लाकर चाकू से उसका गला काट दिया।
आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, दुपट्टा, आरोपियों के खून से सने कपड़े और दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

