INDIA गठबंधन में कोई तालमेल नहीं है, बंटवारे को लेकर हो रही खींचातानी: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 11:40 AM (IST)

Balrampur (सलीम सिद्दीकी): केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए   कहा कि जिस गठबंधन में कोई विचार न हो, कोई तालमेल न हो, उसका भविष्य क्या होगा यह एक कुछ पता नहीं। इंडिया गठबंधन की इतनी बैठकें हो चुकी है,लेकिन अभी तक उठा पटक जारी है। गठबंधन में कोई तालमेल नहीं है और आपस में बटवारे को लेकर खीच तानी जारी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तारीफ करते हुए कहा कि गठबंधन अटल जी की सरकार में हुआ करता था। वह सबको साथ लेकर चलते थे ।
 PunjabKesari
'PM मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बना रहा है भारत'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलस्ते ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बना रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि "यह यात्रा केन्द्र सरकार द्वारा दिए जा रहे योजनाओं से वंचित रहे ग्रामीणों तक लाभ पहुंचा रही है। ग्राम विकास के संदर्भ में प्रत्येक योजना का लाभ लेना अति आवश्यक है। उन्होंने 2047 तक भारत देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने हेतु ग्राम वासियों को संकल्प दिलाया।" इसके बाद वहां उपस्थित लोगों के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश भी सुना।
  PunjabKesari
'मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है'
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने कहा कि "मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। केंद्र सरकार से आने वाली धनराशि बिना किसी बिचौलिए के लाभार्थी के बैंक खाते में डाल रही है। उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार के तहत श्री राम जन्मभूमि मंदिर तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य पुनर्निर्माण से जन चेतना का ज्वार आज जन-जन में व्याप्त हो रहा है।"
PunjabKesari
बता दें कि केंद्रीय मंत्री कुलस्ते तुलसीपुर और बलरामपुर के मादरा गांव में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम' में हिस्सा लेने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री के बलरामपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद कुलसते ने उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static