दामाद संग भागी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब पति नहीं दामाद संग रहने की जिद पर अड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 08:04 PM (IST)

अलीगढ़:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में होने वाले दमाद संग फरार महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दोनों के मोबाइल फोन ऑन होने की सूचना मिली, जिसके आधार पर उनकी लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास ट्रेस की गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और दोनों को पकड़ लिया। 

PunjabKesari

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी राहुल नाम के युवक से तय हुई थी, लेकिन शादी पक्की होने के बाद पति ने उस पर शक करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर उसने राहुल के साथ भागने का फैसला किया। अब महिला और राहुल दोनों थाने में साथ रहने की जिद पर अड़े हैं,

PunjabKesari

जबकि महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसकी मां घर से पैसे और जेवर भी लेकर भागी थी। बेटी की तबीयत इस घटना के बाद बिगड़ गई थी, और पूरे परिवार में तनाव का माहौल है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अलीगढ़ ले आई है, और अब आगे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static