दामाद संग भागी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब पति नहीं दामाद संग रहने की जिद पर अड़ी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 08:04 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में होने वाले दमाद संग फरार महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दोनों के मोबाइल फोन ऑन होने की सूचना मिली, जिसके आधार पर उनकी लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास ट्रेस की गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी राहुल नाम के युवक से तय हुई थी, लेकिन शादी पक्की होने के बाद पति ने उस पर शक करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर उसने राहुल के साथ भागने का फैसला किया। अब महिला और राहुल दोनों थाने में साथ रहने की जिद पर अड़े हैं,
जबकि महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसकी मां घर से पैसे और जेवर भी लेकर भागी थी। बेटी की तबीयत इस घटना के बाद बिगड़ गई थी, और पूरे परिवार में तनाव का माहौल है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अलीगढ़ ले आई है, और अब आगे की जांच की जा रही है।