Loksabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने डाला वोट, 11 बजे तक कैराना में 25.89 फीसदी, मुज़फ्फरनगर में 24.30 प्रतिशत मतदान

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 11:56 AM (IST)

First Phase Election In UP: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 8 सीटों पर आज (19 अप्रैल) सुबह 7 से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक होगा। इनमें सहारनपुर कैराना, मुजफ्फरनगर बिजनौर, रामपुर, नगीना (अजा), मुरादाबाद और पीलीभीत लोकसभा सीट शामिल हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान और उनकी पत्नी सुनीता बालियान ने कुटबी कुटबा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं सपा-कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदान के बाद जनता से वोट करने की अपील की।
PunjabKesari
बता दें कि पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा यूपी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यूपी लोकसभा चुनाव 2024 आपात स्थिति के लिए हेलीकाप्टरों और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदाता मुरादाबाद और सबसे कम नगीना लोकसभा क्षेत्र में हैं।  सबसे ज्यादा प्रत्याशी कैराना में 14 और सबसे कम नगीना और रामपुर में 6-6 हैं।  कुल 80 प्रत्याशियों में से 7 महिला प्रत्याशी हैं। उत्तर प्रदेश के कुल मतदाताओं में 7.65 करोड़ से ज्यादा पुरुष और लगभग 6.74 करोड़ महिला मतदाता हैं। 749 थर्ड जेंडर भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कैराना लोकसभा में सुबह 11 बजे तक 25.89%, रामपुर   20.71 %, पीलीभीत- 26.88%,  सहारनपुर में  29.25%, बिजनौर में 25.54%, मुरादाबाद -25.00 %,  नगीना में  26.93  % और मुजफ्फरनगर में 24.30प्रतिशत मतदान हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static