कन्नौज पुलिस की अनोखी पहल, अपराध को खत्म करने के लिए शिक्षा का लिया सहारा

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 01:52 PM (IST)

कन्नौजः कहते हैं अपराध लाठी डंडों से नहीं बल्कि शिक्षा संस्कार से जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे ही अनोखे कदम की शुरुआत कन्नौज जिले की पुलिस ने की है। दरअसल, पुलिस ने अपराध को खत्म करने के लिए बेहतर शिक्षा व संस्कारों का सहारा लिया है।
PunjabKesari
कन्नौज पुलिस ने ऐसे गांव को चिन्हित किया है, जहां अपराध पर कड़ाई के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा था। कन्नौज पुलिस ऐसे गांव में जाकर अपराध करने वाले लोगों को समझाकर उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत पास के सरकारी स्कूल में एडमिशन करा रही है।

जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है पुलिस अब कड़ाई से नहीं शिक्षा संस्कारों के सहारे काम कर अपराध को खत्म करने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा भी मिलेगी। उनका कहना है कि स्कूल चलो अभियान के तहत इसकी शुरुआत पुलिस ने कर दी है। जो आने वाले समय में काफी कारगार साबित होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static