BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर अज्ञात ने फेंकी स्याही, रजनीकांत ने राम लला के किए दर्शन, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 08:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान अज्ञात युवक ने कार्यकर्ताओं के बीच में घुस कर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के चेहरे पर स्याही फेंक दी। उसके बाद घटना स्थल पर अफरा- तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि सुरक्षा में तैनात सिपाही ने उन्हे तुरंत भीड़ से बाहर निकाला। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं दारा सिंह चौहान ने घटना के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी बौखला गई है। जिस वजह से उनके कार्यकर्ताओं ने मेरे ऊपर हमला किया। देश के प्रख्यात अभिनेता और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन किया और निर्मित हो रहे नवीन मंदिर निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। संकटमोचन सेना के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने रजनीकांत को प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में ले जाकर दर्शन करवाया। फिर वहां से श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन कर मत्था भी टेका।
1-दिल दहला देने वाली वारदात, साधु भेषधारी ने 5 वर्षीय बालक को जमीन पर पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के गोवर्धन इलाके में एक साधु भेषधारी ने 5 वर्षीय बालक की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी।
2-मिशन 2024: बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस बदलेगी प्रदेश प्रभारी, फायरब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्ध दौड़ में सबसे आगे
लखनऊः 2024 में भाजपा को देश की सत्ता से बाहर करने का सपना देख रही कांग्रेस प्रदेश में पूरे तरीके से सांगठनिक बदलाव की तैयारी में है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक अजय राय की तैनाती के बाद अब प्रदेश प्रभारी को बदलने की कवायद तेज हो गई है।
3- भोजपुरी अभिनेता 'निरहुआ' का ऐलान- स्वतंत्रता आंदोलन में बलिया की भूमिका पर बनेगी फिल्म
बलिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा है कि वह स्वतंत्रता आंदोलन में बलिया की भूमिका को उजागर करने के लिए 1942 के बलिया विद्रोह पर एक फिल्म बनाएंगे।
4- BJP सांसद रामशंकर कठेरिया बोले- सितम्बर में शुरू होगा ‘इंडिया' के पतन का सिलसिला
इटावा: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रामशंकर कठेरिया ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के खिलाफ तैयार हुआ विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया' सितंबर माह में हर हाल में टूटना शुरू हो जाएगा। सिंचाई विभाग के प्रशासनिक भवन गेस्ट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रो कठेरिया ने कहा कि इंडिया' गठबंधन से सबसे पहले भागने वाले व्यक्ति दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल होंगे,
5- हरदोईः बाढ़ राहत शिविर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, प्रभावितों को बांटी राहत सामाग्री
हरदोई: रविवार को बिलग्राम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर डीएम एसपी के साथ पहुंचे और बाढ़ राहत कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की।
6- UP: कौशांबी में जहरीली टॉफी खाने से एक और बच्ची की मौत, अब तक 3 की मौत
कौशांबी: कौशांबी जिले में जहरीली टॉफी खाने से बीमार हुई एक और बच्ची ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। जहरीली टॉफी खाने से दो बच्चियों की मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात को वासुदेव प्रजापति की दो बेटियां साधना (सात) और शालिनी (चार) घर की छत पर सो रही थी।
7- विपक्षी दलों का गठबंधन भाजपा को देगा शिकस्त, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बना है ‘इंडिया' गठबंधन: अजय राय
लखनऊ: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी की संसदीय सीट से लड़ें। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 का आम चुनाव उत्तर प्रदेश में अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लड़ा था। वह अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए थे।
8- Kanpur News: गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, चार स्कूलों की 700 छात्राओं ने किया पार्टिसिपेट
Kanpur News, (अम्बरीश त्रिपाठी): देश-विदेश में अपने मसाला उत्पादों से अपनी पकड़ बनाने वाले गोल्डी मसाले द्वारा यूपी के कानपुर में गोल्डी मेहंदी क्वीन का आयोजन किया गया। गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता में कानपुर के चार स्कूलों की 700 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता में कानपुर की चार लड़कियां प्रथम स्थान पर रही, जिनको गोल्डी मसाले के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
9- पिता के मृत्यु भोज में दावत देने को काटा गोवंश, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार.... यह था पूरा मामला
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पुलिस ने गोकसी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शनिवार को जेल भेज दिया गया है।
10- Video: क्या पीएम पद के उम्मीदवार होंगे अखिलेश यादव? मायावती से आखिरी बार बात पर बड़ा खुलासा
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार या दावेदार है?... ये सवाल यूपी की राजनीति में तो लगातार उठता रहा है... पीएम पद की दावेदारी के मसले पर अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी बात कही है... अखिलेश ने कहा कि हम तो एक राज्य स्तर पर अपनी पार्टी का संचालन कर रहे हैं... हमारा दायरा राज्य में सीमित है...