उन्नाव मामला: विपक्ष ने हमला तेज किया, प्रियंका ने मोदी से आरोपी विधायक को संरक्षण नहीं देने को कहा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 06:16 PM (IST)

लखनऊ/नई दिल्ली-: कार दुर्घटना के बाद उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के जिंदगी की लड़ाई लड़ने के बीच, विपक्षी दलों ने मंगलवार को इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला तेज किया। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी पार्टी के आरोपी विधायक को कथित राजनीतिक संरक्षण नहीं देने को कहा। विपक्षी दलों कांग्रेस, बसपा और सपा ने भाजपा पर एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को ‘‘संरक्षण देने'' का आरोप लगाया। जेल में बंद सेंगर तथा नौ अन्य के खिलाफ सोमवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया।

दरअसल, अब 19 साल की हो चुकी पीड़िता, उसके रिश्तेदार और उसके वकील जिस कार में यात्रा कर रहे थे, उसे रायबरेली में एक तेजरफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह घायल हो गए। उन दोनों की हालत बेहद नाजुक है और वे दोनों ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर हैं। उन्नाव बलात्कार मामला उस समय प्रकाश में आया था जब पीड़िता ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास किया था। इसके एक दिन बाद, उसके पिता कथित पिटाई के बाद पुलिस हिरासत में मृत मिले थे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ईश्वर के लिए, प्रधानमंत्री जी, इस अपराधी और उसके भाई को आपकी पार्टी से मिल रही राजनीतिक शक्ति छीनी जाए।अब भी बहुत देर नहीं हुई है।'' उन्होंने पूछा, ‘‘कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को हम राजनीतिक सत्ता की ताकत और संरक्षण क्यों देते हैं और पीड़िता को अपनी जिंदगी के लिए लड़ने को अकेले क्यों छोड़ देते हैं?'' उन्होंने सड़क दुर्घटना मामले में दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए आरोप लगाया, ‘‘यह प्राथमिकी साफ तौर पर दिखाती है कि परिवार डरा हुआ था। इसमें यह भी जिक्र है कि वह सुनियोजित दुर्घटना थी।''

सेंगर को भाजपा से बाहर करने की विपक्ष की मांग के बीच, भाजपा ने कहा कि वह पहले ही इस विधायक को निलंबित कर चुकी है। लखनऊ में, बलात्कार पीड़िता के परिजन उस अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने उनके रिश्तेदार महेश सिंह की जेल से पैरोल की मांग की ताकि वह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। इस बीच, बसपा अध्यक्ष मायावती ने 'ट्वीट' कर कहा ''स्थानीय भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा जेल में बलात्कार के आरोपी भाजपा विधायक से मिलना, यह प्रमाणित करता है कि सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को लगातार सत्तारूढ़ भाजपा का संरक्षण मिल रहा है। यह इंसाफ का गला घोंटने जैसा है। उच्चतम न्यायालय को इसका संज्ञान जरूर लेना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static