Unnao News: मामूली विवाद के चलते दामाद ने की ससुर की बेरहमी से हत्या, पत्नी की भी की पिटाई
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 04:38 PM (IST)

Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर मौरावां थाना इलाके में एक दामाद अपने ससुर की हत्या कर फरार हो गया है। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरु की।
यह भी पढ़ेंः भदोही में बक्से में बंद मिला युवती का अधजला शव, पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका
यह घटना मौरावां थानाक्षेत्र के छोटी खेड़ा गांव की है जहां बीती रात दामाद ने ससुर के सिर पर सिलबट्टे से वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी दामाद की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। सीओ पुरवा दीपक सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के मौरावां अंतर्गत छोटी खेड़ा गांव निवासी बिंदा प्रसाद (45) पुत्र हीरालाल की बेटी काजल इन दिनों मायके में है।
यह भी पढ़ेंः मथुरा में 7 सितंबर को मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, व्यापक तैयारियां शुरू; भक्तों के लिए किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिन्दा प्रसाद का दामाद लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम कुइया मदारपुर निवासी सुशील भी ससुराल में था। मृतक के दामाद और बेटी में किसी बात को लेकर रात में झगड़ा शुरू हुआ था। कुछ देर में दामाद बेटी को पीटने लगा। जिसका मृतक बिन्दा प्रसाद ने विरोध किया और दामाद को डांट लगाई। जिसपर दामाद ने गुस्से में आकर पास में रखे सिलबट्टे से ससुर पर हमला कर दिया। इस जानलेवा वार से बिंदा प्रसाद की मौत हो गई। यह देख सुशील मौके से भाग गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी सुशील पर हत्या की रिपोटर् दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।