कुत्ते को लेकर हुई लड़ाई... गर्भवती महिला के पेट में मारी लात, गर्भ में बच्चे की मौत, अखिलेश यादव ने दिखाई तत्परता

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 02:47 PM (IST)

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में एक कुत्ते को लेकर हुई विवाद में उस शिशु की जान चली गई जिसने अभी दुनिया में कदम भी नहीं रखा था। दरअसल, पालतू कुत्ते को पीटने को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हुई। इसी दौरान कुत्ता मालिक के बेटे ने महिला के पेट में लात मार दिया, जिससे महिला की गर्भपात हो गई। खबर सामने आते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीड़िता के घर आर्थिक सहायता पहुंचवा।

विस्तार से जानिए पूरा मामला ?
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के जिले के विधानसभा क्षेत्र पुरवा के अंतर्गत समाधा गांव का है। यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दो पड़ोसियों के बीच कुत्ते को मारने पीटने को लेकर विवाद हो गया था। मायके में रह रही गुड़िया का कहना है की हमारे घर के सामने रहने वाले एक पड़ोसी ने कुत्ते को पाल रखा था। गुड़िया का कहना है की पड़ोसी का कुत्ता हमारी बहन को काटने के लिए दौड़ा था, जिसके चलते बहन ने कुत्ते को मारने के लिए डंडा उठा लिया था और कुत्ते को भगा दिया था।

आरोप है कि कुत्ते के मालिक के बेटे ने गुड़िया के घर जाकर उसकी बहन के साथ मारपीट की। महिला का कहना है कि दबंग युवक ने इस दौरान उसके पेट मे लात मार दी जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया।

सपा नेता पहुंचे मिलने
वहीं, खबर फैलने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अगुवाई में सपाइयों का प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता गुड़िया के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपए की चेक प्रदान की। मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में पिछड़े व दलित वर्ग पर प्रतिदिन हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने की मांग की।

पुलिस कर रही जांच

इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित के परिजन की तहरीर पर कुत्ते के मालिक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static