यूपी में बेखौफ बदमाश, खाद व्यापारी की गोली मारकर की हत्या

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 01:00 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के फतहगढ़ थानाक्षेत्र में खाद व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि खाद व्यापारी राम अवतार शर्मा (60) बेटे विशाल के साथ दुकान बंद करके बीचेटा चौराहे से चंदौसी अपने घर आ रहा था। प्रसाद ने बताया कि जैन साहब के भट्टे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने शर्मा से रुपयों भरा बैग छीन लिया और उन्हें गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि गोली शर्मा के गले में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बैग में एक लाख रूपये रखे थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static