UP में बेखौफ बदमाश! बच्चों को कब्जे में लेकर दो घरों में 12 लाख की डकैती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 06:17 PM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश में ललितपुर के कोतवाली तालबेहट थानाक्षेत्र में बदमाशों ने दो घरों में परिजनों को बंधक बनाकर बारह लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट अन्तर्गत ग्राम तरगुंवा रेलवे फाटक के समीप बीती देर रात रामखिलावन पुत्र शिवचरण एवं उनके पड़ोसी कपूर सिंह पुत्र हृदयाल के मकान में हथियारबंद बदमाशों ने 12 लाख की डकैती की।

पीड़ितों ने बताया कि तीन बदमाश घर में घुसे और आहट सुनकर उनकी आंख खुल गयी थी लेकिन बदमाशों ने हथियार लहराते हुए बच्चों को कब्जे में ले लिया और परिजनों के हाथ पैर बांधकर डकैती को अंजाम दिया। दोनों घरों से बदमाशों ने नगदी, सोना और चांदी के जेवरात सहित 12 लाख की डकैती की।              

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static