UP: आंधी-तूफान से ​प्रदेश में 15 की मौत, योगी ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 08:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार/बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ उखड़ने तथा दीवार और खम्बे गिरने की घटनाओं में एक सिपाही समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी तथा अनेक अन्य जख्मी हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

एटा में आंधी-तूफान से 4 लोगों की मौत
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एटा में आंधी-तूफान के कारण हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तूफान के कारण कई इमारतें भी ढह गईं। उनके मुताबिक, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के महानमई गांव में तीन बच्चों और तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के छह सदस्य एक दीवार और टिन शेड के ढहने से मलबे में दब गये। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नगला लोढ़ा में एक चिलर प्लांट का एक हिस्सा आंधी-तूफान के बीच अचानक ढह गया और उसके मलबे में दबने से विवेक (35) और पुष्पेंद्र (45) नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी।

टिन चादर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
अनुसार, इसके अलावा उदयपुरा गांव में तेज आंधी की वजह से कंक्रीट की दीवार ढह गयी और उसके मलबे में दबने से सुरेंद्र (45) की मौत हो गई। जिरासमी गांव के महाराज सिंह (59) की भी टिन की चादर से गम्भीर चोट लगने से मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके मुताबिक, बुलंदशहर जिले में भी आंधी-तूफान के कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। अहमदगढ़ के मुरादपुर गांव में खलील (35) नामक व्यक्ति की अपने घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई और उसकी पत्नी फूल बानो घायल हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि डिबाई के कुमारोआ गांव के प्रकाश उर्फ भूपेंद्र (30) की तेज हवाओं के दौरान छत से सोलर प्लेट हटाने का प्रयास करते समय नीचे गिरने से मौत हो गयी जबकि अनूपशहर क्षेत्र में रवि (16) की मौत उस समय हो गई, जब वह अपने दो साथियों कन्हैया और गौरव के साथ खेत से लौट रहा था तभी उस पर पेड़ गिर गया।

मेरठ में एक डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत
मेरठ से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार व बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि को तेज आंधी-तूफान और बारिश की वजह से हुई दुर्घटनाओं में एक डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये। तेज आंधी के कारण जिले में जगह-जगह पेड़ और बिजली के खम्बे गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की चमन कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय डॉक्टर सुबहान सैफी देहरादून से कार से मेरठ लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मोदीपुरम क्षेत्र में रुड़की रोड पर उनकी कार पर तेज आंधी के दौरान एक खम्बा गिर गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके मामा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, एक अन्य घटना में दौराला क्षेत्र के रुहासा गांव निवासी 32 वर्षीय किसान अमित चौधरी अपने नौ वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।

पेड़ नीचे दबने से व्यक्ति की मौत
पुलिस ने बताया कि बड़कली गांव के पास बारिश से बचने के लिए वह एक पीपल के पेड़ के नीचे रुके, तभी पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसका बेटा सुरक्षित है। इसके अलावा मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास कजरिया शोरूम के बाहर बनी दीवार आंधी के दौरान ढह गई। अधिकारियों ने बताया कि उसी दौरान वहां से गुजर रहा मजदूर मंसूर मलबे में दब गया और उसका शव बृहस्पतिवार सुबह बरामद हुआ। उनके मुताहिक, शहर के विभिन्न हिस्सों में दीवारें, पेड़, होर्डिंग और अवैध यूनिपोल गिरने से कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सहारनपुर जिले में पिछली रात आये आंधी-तूफान और भारी वर्षा के बीच देवबंद क्षेत्र में गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत पर काम कर रहे अनिल (65) और उसके 35 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति झुलस गया।

बिजली गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुरडी गांव निवासी 30 वर्षीय अंकित अपने मकान की छत पर टहल रहा था तभी उस पर बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घायल का उपचार किया जा रहा है। बिजनौर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, अफजलगढ़ क्षेत्र में आंधी के कारण गिरे पेड़ से मोटरसाइकिल टकरा जाने से थाने लौट रहे एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि अफजलगढ़ थाने में तैनात 35 वर्षीय सिपाही पुष्पेन्द्र बुधवार रात जटपुरा बार्डर से ड्यूटी कर थाने आ रहा था। आंधी और बारिश के कारण एक पेड़ सड़क पर टूटकर गिर गया।

आंधी-तूफान की चपेट में आने से सिपाही की मौत
उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण उसकी मोटरसाइकिल उस पेड़ से टकरा गयी और इस घटना में सिपाही की मौत हो गयी। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। झांसी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात आंधी-तूफान के कारण रेलवे स्टेशन के निकट होर्डिंग गिर जाने से 44 वर्षीय लोडर चालक चरण सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, जिले के कुछ अन्य इलाकों में भी पेड़ और खम्बे गिरने की सूचना है।

 सीएम का निर्देश - आंधी-बारिश, ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाए अधिकारी
बागपत जिले में बुधवार देर शाम आए तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ तथा आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। तेज हवाओं से दर्जनों पेड़ उखड़ गए, विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गए। इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें व घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static