UP: MLC की 11 सीटों पर दोपहर 12 बजे तक 20.36 फीसदी मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 02:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिए जारी मतदान के शुरूआती चार घंटों में 20.36 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा स्नातक खंड में दोपहर 12 बजे तक 11.57 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड में 14.13,लखनऊ स्नातक खंड में 12.36,मेरठ स्नातक खंड में 13.30,वाराणसी स्नातक खंड में 12.72 फीसदी मतदान हुआ था।      

इसी तरह शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में आगरा में 28.32, बरेली-मुरादाबाद में 29.14, गोरखपुर फैजाबाद सीट में 29,लखनऊ में 23.70,मेरठ में 21.60 और वाराणसी खंड सीट पर 28.16 फीसदी मतदान हुआ था। लखनऊ में मतदान से पहले लखनऊ के चारबाग में बड़ी मात्रा में निर्वाचन कार्ड फेंके मिले। पैकेट पर हमीरपुर कलेक्ट्रेट का पता अंकित था। वहीं इंदिरा नगर के भूतनाथ स्थित गुरूकुल बूथ पर चुनाव में पर्ची बनाने को लेकर भाजपा बूथ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये।

राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने आज सबसे पहले एटा के जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपने बेटे के साथ मतदान किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्नातक और शिक्षक एमएलसी की सभी सीटें जीतेगी। इन 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ हालांकि पहले दो घंटे में मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त रही। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।       

आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16,लखनऊ स्नातक खंड सीट पर 24,मेरठ स्नातक खंड सीट पर 30 और वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में आगरा में 16, मुरादाबाद में 15, गोरखपुर फैजाबाद सीट में 16, लखनऊ में 11, मेरठ में 15 उम्मीदवार और वाराणसी खंड सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पांच खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 114 प्रत्याशी तथा छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 85 प्रत्याशी मैदान में हैं।       

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान परिषद के इस निर्वाचन के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं उन्नाव को छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static