UP: कोरोना के 23,928 एक्टिव मामले, रिकवरी रेट 94 फीसदी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 05:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2274 नये मामले सामने आये हैं वहीं 2032 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूर्ण डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में 23,928 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।       

सूबे के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,60,232 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,82,92,131 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 10,971 लोग हैं जबकि निजी चिकित्सालयों में 2327 लोग ईलाज करा रहे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,99,507 लोग कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी रेट 94.06 प्रतिशत हो गया है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,62,595 क्षेत्रों में 4,63,427 टीम दिवस के माध्यम से 2,92,91,538 घरों के 14,33,18,033 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर तक प्रदेंश में पॉजिटिविटी रेट 1.6 है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 552 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 2,22,051 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 नवम्बर को सरकारी अस्पतालों में 5874 बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें 5693 नॉर्मल डिलीवरी तथा 181 सिजेरियन डिलीवरी हुयी है। उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं तथा बीमार व्यक्तियों को संक्रमण से दूर रखकर कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static