यूपीः 4 गैंगेस्टरों की 7 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क, गैंग बनाकर अपराध करते थे बदमाश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 09:10 AM (IST)

देवरिया/सोनभद्रः उत्तर प्रदेश की सोनभद्र और देवरिया पुलिस ने चार गैंगेस्टरों की करीब छह करोड़ रुपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क की है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोनभद्र पुलिस ने चोपन क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चोपन नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन की हत्या के संबंध में नामज आरोपियों के विरूद्व चोपन थाने पर पिछले साल दर्ज यूपी गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि नामजद अपराधियों सूरज ,रिंकू भारद्वाज और धर्मेन्द्र कुमार की करीब 6 करोड़ की सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार इसी तरह देवरिया के बनकटा थाने में गैंगेस्टर एक्ट में नामजद आरोपी अभियुक्त तारबाबू की करीब एक करोड़ रुपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क की गई। यह बदमाश गिरोह बनाकर अपराध करता था।