यूपीः सुमंगला योजना में पात्र कन्याओं को लाभान्वित करने के लिए चलाया जायेगा अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 04:24 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पात्र कन्याओं को लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, सामान लैंगिक अनुपात सीमित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओ को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत छह विभिन्न श्रेणियों में बालिकाओं को आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान किया गया है। इस योजना में 24 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें सीएमओ सात हजार, बीएसए पांच हजार, कार्यक्रम अधिकारी तीन हजार, डीआईओएस सात हजार तथा अधिशासी अधिकारियों द्वारा नगर निकाय में दो हजार लक्ष्य है। 24 हजार लक्ष्य के सापेक्ष एक वर्ष में मात्र 6647 आवेदन स्वीकृत किए गये है।  जिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर पर 461, डीआईओएस स्तर पर 105, बीडीओ स्तर पर 496, बीएसए स्तर पर 23 तथा एसडीएम स्तर पर 30 आवेदन पत्र आनलाइन लम्बित है इसको तीन दिन में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static