UP: NSA के तहत 139 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई, 76 मामले गोकशी के

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 01:15 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस साल अब तक 139 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। इनमें से 76 मामले गोकशी से जुड़े हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में अब तक 139 लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि इनमें से 76 लोग गोकशी के आरोपी हैं। वहीं, लड़कियों के प्रति अपराध के मामलों में शामिल 6 लोगों के साथ अन्य गंभीर अपराधों में आरोपी 37 लोगों और दीगर अपराधों के 20 आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लोक व्यवस्था पर बुरा असर डालने वाले अपराधियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए ताकि अराजक तत्वों और बदमाशों के बीच कानून का डर व्याप्त हो और आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना पैदा हो।

बता दें कि रासुका के तहत किसी भी व्यक्ति को 12 महीने तक बिना किसी आरोप के हिरासत में रखा जा सकता है। बशर्ते, प्रशासन इस बात के लिए आश्वस्त हो कि वह व्यक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा या कानून व्यवस्था के लिए खतरा साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static