यूपी विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित, कुल 11 दिन चली कार्यवाही...सभी सदस्यों ने खिंचवाई सामूहिक फोटो
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 05:50 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। कुल 11 दिन कार्यवाही चली है। वहीं विधान परिषद भी स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही सभी सुरक्षाकर्मी, मार्शल, लिफ्ट मैन के लिए बोनस का ऐलान किया गया है। बजट सत्र में 11 दिन की कार्यवाही में सदन 36 मिनट के लिए स्थगित हुआ और 83 घंटे 15 मिनट सदन की कार्यवाही हुई है। विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने होली की शुभकामनाओं के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
बता दें कि 20 फरवरी से से 3 मार्च तक सदन की कार्रवाई चली। इस दौरान विधानसभा के सभी सदस्यों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। फोटो सेशन के दौरान सीएम योगी और अखिलेश यादव विधानसभा स्पीकर दाएं-बाएं मौजूद रहे।