UP विधानसभा उपचुनाव: दलित नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में सपा

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 12:51 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करने के लिए एक बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी युवाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने और दिग्गज नेताओं पर अधिक विश्वास करने की तैयारी कर रही है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही राज्य और दिल्ली की सभी पार्टी इकाइयों के साथ ही फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया था। पार्टी पिछड़ा और दलित वर्ग के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपने की तैयारी कर रही है। इस बार उपचुनावों में सपा का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से भी होगा। 2018 के उपचुनाव में 3 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर बसपा ने सपा को समर्थन दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static