यूपी विधानसभा उपचुनाव: यूपी की लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ सीट पर 3 नवंबर को चुनाव
punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 02:22 PM (IST)

लखनऊ: देश में खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। यूपी की एक सीट गोला गोकर्णनाथ(लखीमपुर) पर 3 नवंबर को चुनाव होना है। वहीं 6 नवम्बर को मतगणना होगी।
बीजेपी विधायक अरविन्द गिरी की मौत से खाली हुई इस सीट के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि पिछले दिनों 6 सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में अरविन्द गिरी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से पांचवी बार विधायक बने थे। अरविंद गिरी पहली बार 1996 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वे सपा से तीन बार विधायक रहे. 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और चौथी बार जीते।