UP Assembly Election: कभी भी बज सकता है चुनावी बिगुल, 6 से 8 चरणों में हो सकता है चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 01:09 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग की तरफ से कभी भी तय की जा सकती है। वहीं, चुनावी  तैयारियों को बया कर रही सभी पार्टियों की रैलियों पर कोरोना ने विराम लगा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव 6 से 8 चरणों में हो सकता है। हालांकि, चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश में मतदान के चरणों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। फिलहाल, आयोग कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए चुनाव कराने से पहले हर पहलुओं पर विचार कर रहा है।

बता दें कि लोगों के बीच इस बात को लेकर काफी असमंजस था कि कोरोना की वजह से शायद चुनाव टाल दिया जाएगा, लेकिन तैयारियों की समीक्षा करने के बाद लखनऊ में निर्वाचन आयोग की टीम ने बीते दिनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया कि चुनाव समय पर ही होंगे। इसके लिए सभी दलों ने विधानसभा चुनाव करवाने के लिए हामी भर दी है। यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चुनाव आयोग की आज एक बैठक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static