अनुप्रिया पटेल का दावा, कहा- सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दे पर होगा उप्र विधानसभा का चुनाव
punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 07:28 PM (IST)

झांसी: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा जिसके लिए भाजपा व अपना दल (एस) की गठबंधन सरकार ने काम किया है। उन्होंने दावा किया कि इन्हीं मुद्दों पर जनता एक बार फिर गठबंधन को जनादेश देगी। झांसी के मऊरानीपुर में शनिवार को आयोजित विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा, ''उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव सामाजिक न्याय व विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा जिसके लिए भाजपा व अपना दल (एस) की गठबंधन सरकार ने काम किया है और इन्हीं मुद्दों पर जनता एक बार फिर हमें प्रदेश की सत्ता सौंपेगी।''
पटेल ने बुंदेलखंड के महापुरुषों एवं योद्धाओं को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘2022 में हमें बुंदेलखंड की धरती पर भी अपना दल (एस) का खाता खोलना है, यहां भी नीला- केसरिया झंडा का परचम बुलंद करना है।'' उन्होंने कहा, ''पिछड़ों के विकास के लिए हमारी पार्टी अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर ओबीसी मंत्रालय की मांग भी निरंतर उठा रही है और मुझे आशा है कि पिछड़ों व दलित समाज के विकास को लेकर सदैव चिंतित रहने वाले हमारे प्रधानमंत्री पिछड़ों के इस ज्वलंत मांग को पूरा करेंगे।'