UP Assembly session: सदन में गूंजा महिला उत्पीड़न और सुरक्षा का मुद्दा, विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे योगी के मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 12:21 PM (IST)

UP Assembly Winter session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो गई है। दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरने शुरू कर दिया। विपक्ष ने प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों और शिक्षकों की भर्ती और महिला उत्पीड़न और सुरक्षा का मुद्दा उठाया। 

विपक्ष ने उठाया मुद्दा 
विपक्ष ने सदन में महिला उत्पीड़न और सुरक्षा का मुद्दा उठाया। कहा कि एनसीआरबी और सरकार के आंकड़ों में काफी हेर फेर हैं। सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए विचार करना चाहिए। अपराधियों के हौसले बुंलद नजर आते हैं।  

शिक्षा मंत्री ने सदन में दिया जवाब
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों और शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।
PunjabKesari
मंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब दिया

सरकार की तरफ से मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने आंकड़ों को रखते हुए सरकार की नीतियों और महिला सुरक्षा पर किए जा रहे कार्यों को बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static