UP ATS ने 25 हजार के इनामी सौरभ को किया गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा के लिए करता था काम
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 11:16 AM (IST)

प्रयागराजः यूपी एटीएस ने पाकिस्तान आतंकी संगठन की मदद कर रहे 25 हजार के इनामी सौरभ शुक्ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। सौरभ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए धनराशि जुटाने का काम करता था।
एटीएस ने बताया कि ये सभी भारत में पाकिस्तानी हैंडलर्स के निर्देश पर आपराधिक षड्यंत्र और कोडिंग करते हुए विभिन्न बैंक खातों में देश के अलग अलग स्थान से भारी धनराशि मंगाकर लोगों को वितरित करते थे। सौरभ इन आरोपियों के सहयोगियों के रूप में काम करता था। सौरभ के पास से पुलिस ने पैनकार्ड, दो एटीएम कार्ड, बिना नंबर की पल्सर बाइक, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं।
बता दें कि, वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के जिला सीधी का रहने वाला है। यूपी एटीएस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।