सुनियोजित प्रयासों और प्रभावी कार्यान्वयन से यूपी बना नंबर वन: आनंदीबेन पटेल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 02:44 PM (IST)

UP Budget Session 2025: यूपी विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ। हंगामे और शोर-शराबे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और अपना अभिभाषण महज़ 8.35 मिनट में पूरा कर दिया। राज्यपाल ने कहा कि योगी सरकार के प्रयासों और पहलों से उत्तर प्रदेश ने विभिन्न योजनाओं में नंबर वन स्थान हासिल किया है।

'पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में शीर्ष स्थान पर है'
बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, मेरी सरकार के सुनियोजित प्रयासों, प्रभावी कार्यान्वयन व सतत अनुश्रवण से उत्तर प्रदेश, देश में विभिन्न योजनाओं में प्रथम स्थान पर है। इनमें पर्यटन के साथ-साथ गैस कनेक्शन देने, किसानों को सम्मान देने, स्वच्छता और अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में शीर्ष स्थान पर है।

'उद्योगों की स्थापना कर यूपी देश में प्रथम है'
राज्यपाल ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के अन्तर्गत आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 01 करोड़ 85 लाख नि:शुल्क गैस कनेक्शन देकर उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश अचीवर्स स्टेट है जबकि 96 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों की स्थापना कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 9वीं स्माटर् सिटी एक्सपो में कानपुर को पालिका स्पोटर् स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य हेतु बेस्ट हेरिटेज एण्ड हिस्टोरिक आकिर्टेक्चर एण्ड लैण्ड माकर् प्रेजेन्टेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static