सरकार का दावा- यूपी ने रचा कीर्तिमान, कोविड-रोधी टीके की 30 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला बना पहला राज्य

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 07:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश देश में कोविड-19 रोधी टीके की 30 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया है। राज्य में अबतक करीब 30,02,23,000 खुराक दी जी जा चुकी है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 24 लाख 26 हजार से अधिक बूस्टर खुराक (एहतियाती खुराक) भी दी जा चुकी हैं।

एक सरकारी बयान के दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूर्ण रूप से नियंत्रित है। बयान के मुताबिक प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को टीका लग चुका है, जिनमें 83 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं जबकि 15-17 आयु वर्ग के लगभग 93 प्रतिशत किशोरों को भी टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है।

बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में से 8.78 लाख बच्चों को टीका का सुरक्षा कवच मिल चुका है। बयान के अनुसार बीते 24 घंटों में 1.39लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गइ्र जिनमें से मात्र 62 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 44 मरीज इस अवधि में ठीक हुए। आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सभी जिलों में एकीकृत कमान केंद्र संचालित रखने के निर्देश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static