UP Board के परीक्षार्थियों को 1 जुलाई को मिलेंगी मार्कशीट

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 10:45 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अंक पत्र एक जुलाई को आनलाइन जारी किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने शनिवार को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल आज घोषित किया जिसमें हाईस्कूल के 83.31 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट के 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये।

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी है कि उन्हे अंक पत्र सह प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से एक जुलाई से प्रधानाचार्य द्वारा जारी किये जायेंगे तथा मूल अंक पत्र सह प्रमाण-पत्र 15 जुलाई के बाद विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसे प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं को वितरित किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static