UP Board Result 2024: 12वीं में सीतापुर के शुभम और 10वीं में प्राची निगम में टॉप कर जिले का नाम किया रोशन

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 05:00 PM (IST)

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। प्रणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परफॉर्म किया है। 12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा तो 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है।
PunjabKesari
प्राची का सपना इंजीनियर बनना है
प्राची निगम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। प्रतिदिन नियम से पढ़ाई की। इनका सक्सेस मन्त्रा है कि नियमित पढ़ें, तनाव न लें। रिवीजन जरूर करें। शिक्षकों की टिप्स फॉलो करें। बता दें कि वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए रिकॉर्ड संख्या में 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इनमें 29,47,311 हाई स्कूल के छात्र और 25,77,997 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल हैं। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को शुरू हुआ और 31 मार्च को रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ था।
PunjabKesari
टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थी
हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत जबकि इंटर में 82.60 छात्र पास हुए। टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है। उतीर्ण होने वाले छात्र और छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है।
PunjabKesari
अन्य स्थानों पर सीतापुर ने जमाया कब्जा
हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप टेन सूची में सीतापुर का जलवा रहा। केवल दूसरे स्थान को छोड़कर अन्य एक से 10वें स्थान तक सीतापुर के विद्यार्थियों ने अपना कब्जा जमाया है। प्रार्ची निगम 591 अंकों के साथ प्रदेश में टॉपर बनी। नव्या सिंह 98 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वैष्णवी 97.83 फीसद के साथ चौथे नंबर पर रहीं। अंशिका वर्मा और सोनम पाठक 586 के साथ पांचवें नंबर पर रहीं। वर्तिका सोनी और मांशी पोरवाल 585 के साथ छठे नंबर, अंशी मौर्या, कुलसुमा जहां और गौरी सिंह 584 के साथ सातवें नंबर पर रहीं। इसी के साथ अग्रमय मौर्या, लकी राज, रिया वर्मा, हर्षित वर्मा, संजय, शिखा वर्मा 583 अंकों के साथ आठवें नंबर पर रहीं। 582 अंकों के साथ 9वें नंबर पर हेमंत वर्मा, मंजू वर्मा, गोल्डी वर्मा रहे। 10वें नंबर पर अर्पणा गुप्ता, अभिषेक कुमार, लवलेश कुमार, सगुन पटेल, नंदनी कुमारी ने 581 अंक अर्जित किए।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static