UP BOARD: दसवीं और बारहवीं के लिए दो जगह से आवेदन करने वाले छात्र परीक्षा से होंगे वंचित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 04:21 PM (IST)

लखनऊ : यूपी बोर्ड शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए दसवीं और बारहवीं के छात्र दो-दो जगह से फॉर्म भरने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे संदिग्ध आवेदन सामने आने के बाद सभी जिलो के डीआईओएस को सचिव परिषद की ओर से निर्देश दिए गये हैं कि आवेदन में लापरवाही न की जाये। रेगुलर आवेदन कराने वाले कॉलेजों को भी हिदायत दी गई है। इस पर बोर्ड की ओर से स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि कोई भी छात्र यदि दो जगह से आवेदन करता है तो वह परीक्षा से वंचित किया जायेगा। ऐसे आवेदन को संदिग्ध माना जायेगा। 

PunjabKesari

हर साल दो जगह से होता है आवेदन करने का प्रयास
बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थानों की ओर से हर साल आवेदन करने का प्रयास दो जगह से होता है। इसका उद्देश्य ये होता है कि जहां पर सुविधा मिलने की उम्मीद होगा वहां पर परीक्षा छात्र दे देगा। लेकिन इस बार ऐसा खेल रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई। है।

PunjabKesari

आवदेन मे प्रत्येक छात्र का आधार नंबर भी होगा अंकित
आवदेन करने के दौरान प्रत्येक छात्र का आधार नंबर भी अंकित किए जाने का विकल्प दिया गया है। जिन छात्रों का आधार अपडेट नहीं होगा उनका भी आवेदन संदिग्ध माना जायेगा। बता दें कि कक्षा नौ से 12 तक आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static