UP BOARD: दसवीं और बारहवीं के लिए दो जगह से आवेदन करने वाले छात्र परीक्षा से होंगे वंचित
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 04:21 PM (IST)

लखनऊ : यूपी बोर्ड शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए दसवीं और बारहवीं के छात्र दो-दो जगह से फॉर्म भरने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे संदिग्ध आवेदन सामने आने के बाद सभी जिलो के डीआईओएस को सचिव परिषद की ओर से निर्देश दिए गये हैं कि आवेदन में लापरवाही न की जाये। रेगुलर आवेदन कराने वाले कॉलेजों को भी हिदायत दी गई है। इस पर बोर्ड की ओर से स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि कोई भी छात्र यदि दो जगह से आवेदन करता है तो वह परीक्षा से वंचित किया जायेगा। ऐसे आवेदन को संदिग्ध माना जायेगा।
हर साल दो जगह से होता है आवेदन करने का प्रयास
बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थानों की ओर से हर साल आवेदन करने का प्रयास दो जगह से होता है। इसका उद्देश्य ये होता है कि जहां पर सुविधा मिलने की उम्मीद होगा वहां पर परीक्षा छात्र दे देगा। लेकिन इस बार ऐसा खेल रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई। है।
आवदेन मे प्रत्येक छात्र का आधार नंबर भी होगा अंकित
आवदेन करने के दौरान प्रत्येक छात्र का आधार नंबर भी अंकित किए जाने का विकल्प दिया गया है। जिन छात्रों का आधार अपडेट नहीं होगा उनका भी आवेदन संदिग्ध माना जायेगा। बता दें कि कक्षा नौ से 12 तक आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।