UP: BSP नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती की स्कूल टीचर ने बुरी तरह पीटा, केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 04:16 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में आए दिन स्कूलों में छात्रों की पिटाई के मामले आ रहे हैं। ताजा मामला बहुजन समाज पार्टी (BSP) के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा के परिवार से जुड़ा है। सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को पीटने को लेकर स्कूल टीचर पर केस दर्ज किया गया है।सतीश मिश्रा के दामाद और हाईकोर्ट अधिवक्ता परेश मिश्रा ने गौतमपल्ली थाने में महिला शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। परेश मिश्रा के अनुसार, लामार्टिनियर बॉयज के कक्षा 5 में पढ़ने वाले उनके बेटे की पीटी टीचर संगीता सहाय ने बुरी तरह पिटाई की है।

पहले तो मामले की शिकायत परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल से की। मगर स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से आरोपी टीचर के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद परेश मिश्रा ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ गौतम पल्ली थाने में केस दर्ज करवाया है। शिकायत के मुताबिक, बच्चा महिला टीचर की पिटाई के बाद काफी डरा-सहमा है।

आरोप है कि महिला टीचर ने थप्पड़ों और डंडों से मासूम की पिटाई की है। बच्चा इतना डर गया है कि वह अब स्कूल जाने से भी मना कर रहा है और गुमसुम रहने लगा है। पुलिस को दी गई शिकायत में ये भी दर्ज है कि आरोपी महिला टीचर ने अन्य छात्रों की भी पिटाई की है और आरोपी महिला टीचर का स्कूल में अच्छा प्रभाव है। इसलिए प्रिसिंपल भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static