Fatehpur News: स्कूल से घर लौट रहे छात्र को स्कूटी सवार लोगों ने पीटा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:52 PM (IST)

Fatehpur News, (मो. यूसुफ): फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से छुट्टी के बाद घर जा रहा छात्र आरिज़ खान बुधवार को स्कूल गेट से बाहर निकला ही था कि घात लगाए बैठे स्कूटी सवार तीन हमलावरों ने तलवार से उस पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए।
PunjabKesari
इंसाफ के लिए रोता-बिलखता परिवार
हमले में आरिज गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। तुरंत परिजन और शिक्षक उसे लेकर कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मासूम दम तोड़ दिया। छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं स्कूल परिसर में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं परिवार ने इंसाफ की मांग करते हुऐ बुलडोजर एक्शन की मांग उठाई। लेकिन बुलडोजर एक्शन होना मुश्किल है क्योंकि एक्शन भी अब नाम पूछ कर होता है, जो समाज के लिए बड़ा घातक है।
PunjabKesari
क्या स्कूल के बाहर अब बच्चे भी महफूज़ नहीं?
फिलहाल हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सवाल यह है कि क्या स्कूल के बाहर अब बच्चे भी महफूज़ नहीं? कोई भी हथियार लेकर आएगा और मासूम छात्रों को मौत के घाट उतार देगा। इसका बड़ा कारण सुस्त प्रशासन है। परिजनों ने मांग करते हुए आरोपियों गिरफ्तारी के साथ-साथ बुलडोजर एक्शन कर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। लोगो को क्या इंसाफ मिलेगा या नहीं, अब देखना है कि प्रशासन इस दर्दनाक घटना पर क्या ठोस कदम उठाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static