22 फरवरी को पेश होगा UP बजट, महिलाएं बोलीं- आम जनता के हित में हो

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 11:24 AM (IST)

प्रयागराज: यूपी विधानसभा में 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। खास बात ये है कि पहली बार योगी सरकार पेपर लेस बजट पेश करने जा रही है। साथ ही ये बजट इस सरकार का ये अंतिम पूर्ण बजट होगा। ऐसे में आगामी बजट को लेकर प्रयागराज की महिलाएं बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस बजट में महिलाओं का खास ध्यान रखा जाए।

महिलाओं का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरतों को कम किया जाए। साथ ही गैस, राशन और पेट्रोल डीजल के दाम में भी कटौती होनी चाहिए। इस समय महंगाई बढ़ी है। रसोई का हर समान मंहगा हुआ है, चाहे गैस के दाम हो या राशन हो। मंहगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। ऐसे में मंहगाई पर सरकार को काबू करना चाहिए। क्योंकि उत्तरप्रदेश के लोगों ने योगी सरकार पर भरोसा जताया है और पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static