UP: भैंस ने द‍िया 2 स‍िर वाली बछ‍िया को जन्म, देखने वालों का लगा तांता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 12:14 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक भैंस ने 2 सिर वाली बछिया को जन्म देकर सबको आश्चर्य में डाल दिया है। जन्म के बाद बछ‍िया अभी स्वस्थ है। वहीं दो सिर वाली बछिया को देखने वालों का तांता लगा हुआ है।
PunjabKesari
मामला कैंट क्षेत्र के सिकरौल वार्ड का है। यहां के रहने वाले तबेले के मालिक राममूरत यादव की मानें तो सुबह से ही उनकी भैंस को प्रसव कराने की तैयारी थी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी बच्चा बाहर नहीं आ रहा था।
PunjabKesari
घंटों की मेहनत के चलते पहले बच्चों का दोनों सिर दिखा और फिर सही सलामत बछिया का जन्म हुआ लेकिन एक ही धड़ से दो सिर जुड़े थे।

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि बछिया के जन्म के बाद से दूर दराज से उसे देखने के लिए आ रहे हैं। भैंस और उसकी बछिया दोनों ही स्वस्थ हैं। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static