उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर सकता है चक्रवात तूफान ‘फानी’

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 11:53 AM (IST)

लखनऊः चक्रवात तूफान ‘फानी’ ओडिशा-आंध्र प्रदेश जैसे तटवर्ती इलाकों के अलावा उत्तर प्रदेश को भी प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवात की वजह से आगामी 2 व 3 मई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश होने और तेज रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। 

PunjabKesariमौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वह फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कटी फसल खुले में रखे। साथ ही अनाज और खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटकर सुरक्षित रखने की व्यवस्था कर लें। 'फानी' तूफान फिलहाल बंगाल की खाड़ी से सटे दक्षिण-पश्चिम में है। मंगलवार शाम से लगभग 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। 

PunjabKesariमौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मौजूद यह चक्रवात लगातार ताकतवर होता जा रहा है। सेटेलाइट से मिली तस्वीरों और रडार से मिली सूचना के आधार पर यह तय माना जा रहा है, चक्रवाती तूफान 4 मई की सुबह पूरी के आसपास लैंडफॉल करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static