यूपीः फिल्म सिटी के लिए DPR तैयार करेगी CBRE साउथ एशिया, 60 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 08:31 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महात्वाकांक्षी परियोजना नोेएडा फिल्म सिटी निर्माण पहले चरण में प्रवेश कर लिया है।  संपत्ति सलाहकार सीबीआरई साउथ एशिया को नोएडा के पास प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए चुना गया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सोमवार को यह घोषणा की।

सीबीआरई साउथ एशिया ने सोमवार शाम को ग्रेटर नोएडा में यीडा के कार्यालय में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए वित्तीय बोली जीती है। यीडा ने बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि यीडा के सेक्टर 21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी का डीपीआर सीबीआरई साउथ एशिया द्वारा तैयार किया जाएगा। फॉर्चून 500 कंपनियों में यह 128वें स्थान पर है। कंपनी यह डीपीआर 60 दिन में सौंपेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

Recommended News

static