यूपीः अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 01:18 PM (IST)

जौनपुरः  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त हिदायतों के बाद भी बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने से उत्पाती तत्व बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस भी प्रतिमा की सुरक्षा कर पाने में नाकाम है। जौनपुर में अराजकतत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

बता दें कि मामला सुजानगंज क्षेत्र के मिश्रमऊ गांव का है। जहां मूर्ति क्षतिग्रस्त की जानकारी होते ही ग्रामीण उग्र हो गए। वहीं समझाने में नाकाम फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ने के लिए लाठी चला दी। तनाव देखते हुए एसडीएम, सीओ सहित फोर्स मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीण शरारती तत्वों पर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static