UP Civic Election: चुनाव की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते अखिलेश, कार्यकर्ताओं से मिलकर बना रहे रणनीति

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 03:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) होने वाले नगर निकाय चुनाव (municipal elections) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जोरों शोरों से तैयारियां कर रही है। ताकि चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, क्योकि सपा इस नगर निकाय चुनाव जरिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन हासिल करना चाहती है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: बसपा ने अतीक के परिवार को फिर दिया मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफर, अब शाइस्ता की जगह अशरफ की पत्नी हो सकती हैं उम्मीदवार

बता दें कि, उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh Election Commission) द्वारा रविवार शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत 4 और 11 मई को मतदान (Voting) होंगे और 13 मई को मतगणना (Counting) होगी। इस अधिसूचना के बाद सपा के चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों में और भी तेजी आ गई है। सपा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है, इसलिए सपा बड़े शहरों में भी पैठ बनाएंगी। इसलिए सपा बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर लोकसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार कर रही है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ आचार संहिता लागू, हटाए गए बैनर, होर्डिंग और पोस्टर

साल 2017 में नगर निगमों के मेयर के पद पर खाता न खोल पाने वाली सपा इस बार मेयर पद के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही है। प्रत्येक नगर निगम के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है। सपा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में अपने पिछले प्रदर्शन से और बेहतर करने की रणनीति बना रही है। सपा का मानना है कि, अगर नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल होगी तो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static